Every IPL auction brings with it several surprises, but this year has seen some big shockers in the early sessions of the first day. Star international cricketers, who have previously been bought for huge amounts by franchises, went unsold at the player auction in Bengaluru.Murali Vijay, Lasith Malinga, Hashim Amla, Joe Root, Martin Guptill, James Faulkner and Parthiv Patel are not sold. Watch this video for more details.
आईपीएल 2018 के बीडिंग में जहां कई खिलाड़ियों पर पैसा बरसा... तो वहीं बड़े- बड़े खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला.. आईपीएल 2018 वेस्ट इंडीज के धुंआधार बल्लेबाज क्रिस गेल को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा तो वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी कोई खरीददार नहीं मिला... दिग्गजों में हाशिम अमला, जो रूट, पार्थिव पटेल, ईशांत शर्मा, मार्टिन गप्टिल, जेम्स फॉकनर को भी पहले दिन के ऑक्शन में नहीं खरीदा गया. टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मुरली विजय पर पहले दिन किसी आईपीएल टीम ने बोली नहीं लगाई.