Chennai Super Kings' return after a two-year hiatus saw them go for an interesting strategy during the IPL Auction 2018 in Bengaluru. Having already retained three players, they used their two RTMs to bring back Dwayne Bravo and Faf du Plessis.,,In total, they bought, they bought 22 players at the Auction in Bengaluru and have a squad of 25 players, including eight overseas players to choose from going into IPL 2018. Despite the fact that they filled their complete quota of players in the squad, they ended the auction with INR 6.5 crore in the bank, which is more than any other side.
आईपीएल 2018 में दो साल बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी हो रही है और नीलामी में उन्होंने कुल मिलाकर 22 खिलाड़ियों को खरीदा। इसके अलावा चेन्नई की टीम ने नीलामी से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा को रिटेन किया था। नीलामी में चेन्नई के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी केदार जाधव रहे, जिन्हें 7.8 करोड़ में खरीदा गया। साथ ही चेन्नई ने नीलामी में राईट टू मैच का प्रयोग करते हुए ड्वेन ब्रावो (6.4 करोड़) और फाफ डू प्लेसी (1.6 करोड़) को फिर से अपनी टीम में शामिल किया। विदेशी खिलाड़ियों में शेन वॉटसन को भी 4 करोड़ में खरीदा गया।,,चेन्नई सुपरकिंग्स ने नीलामी में कुल मिलाकर 73.5 करोड़ रूपये खर्च किये, जिसमें रिटेन किये गये खिलाड़ियों को दी गई रकम भी शामिल है। चेन्नई ने 25 में 8 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, वहीं 17 भारतीय खिलाड़ियों में से आठ खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।