Three-time champions Chennai Super Kings (CSK) are the second-most successful team in the history of Indian Premier League (IPL) after Mumbai Indians. In the 2020 IPL Auction, CSK bought four players and their first buy was Sam Curran, whom they roped in for Rs 5.5 crore. The English all-rounder Curran played for KXIP in the previous season. Their next buy was their biggest buy in the auction and it was a surprise pick for CSK, who spent a whopping Rs 6.75 crore for India leg-spinner Piyush Chawla, who played for KKR in the previous season.
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आईपीएल नीलामी में कुछ बढ़िया खरीददारी की है. हालाँकि, चेन्नई सुपर किंग्स के पर्स में पैसे ज्यादा नहीं बचे थे. महज 14 करोड़ और 60 लाख रूपये थे. और इसी में टीम को कुछ बढ़िया खरीददारी करनी थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चेन्नई ने तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने साढ़े पांच करोड़ में खरीदा. जबकि पीयूष चावला को धोनी की टीम ने 6 करोड़ और 75 लाख में खरीदा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड को भी टीम ने 2 करोड़ में खरीदा. ये पहला मौका है, जब हेजलवुड आईपीएल में खेलते हुए नजर आएँगे. आर साईं किशोर के रूप में एक युवा स्पिनर को भी चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा है.
#ChennaiSuperKings #CSK #IPLAuction2020 #IPL2020