Sankashti Chaturthi also known as Ganesh Chauth or Ganesh Chaturthi and as per Hindu scriptures is this having great significance. Worshipping Lord Ganesha on Sankashti Chaturthi will bless you with intelligence, happiness and prosperity in life. Watch here our expert Astrologer Acharya Ajay Dwivedi Ji, explaining the vrat (fast) and Puja Vidhi of Sankashti Chaturthi or Ganesh Chauth (Ganesh Chaturthi) here in this video.
हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने संकष्टी चतुर्थी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष के चौथे मनाई जाती है। कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी या सकट हारा भी कहा जाता है। इस दिन भगवान गणेश के लिए किया गया व्रत विद्या, बुद्धि, सुख-समृद्धि की दृष्टि से बहुत ही लाभकारी माना जाता है। आइये जानते हैं संकष्टी चतुर्थी के व्रत और पूजा की सम्पूर्ण विधि और साथ ही इस व्रत को करने का महत्व आचार्य अजय दिवेदी जी से |