A video of teasing with young woman went viral in Meerut
मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर बवाल की खबरें आपने अक्सर सुनी होगी। इसके बावजूद मेरठ पुलिस कुंभकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं है। ताजा मामला मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र का है जहां पर एक स्कूटी सवार युवती के साथ मनचलों की बदसलूकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पीड़िता और मनचले एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हैं। फिलहाल यह पीड़िता एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में पढ़ाती हैं। पिछले करीब 6 महीने से आरोपी पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। 26 जनवरी को इन आरोपियों ने हद पार कर दी जब सरेआम युवती से छेड़छाड़ करने लगे।
जब लड़की ने मनचलों की करतूत का विरोध किया तो मनचलों ने उसे थप्पड़ मार दिया। फिलहाल थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।