गिरिडीह के रेम्बा में झारखंडधाम मंदिर को छत विहिन और खंडित शिवलिंग के लिए जाना विशेष रूप से जाना जाता है। सावन महीने के सोमवारी पर यहां कांवरियों की काफी भीड़ जुटती है। गिरिडीह और आसपास के क्षेत्र से बाबाधाम और बासुकीनाथ धाम कांवर लेकर जाने वाले कांवरिये झारखंडधाम अवश्य जाते हैं।