झारखंड के देवघर श्रावणी मेले के पहले दिन व्यवस्था में खामियां देखने को मिलीं। मंगलवार रात से ही कावंरियों की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचने लगी थी। बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास रोशनी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अंधेरा पसरा रहा। कावंरियों का जत्था अंधेरे में ही दर्शन के लिए आगे बढ़ता रहा। पिछले साल हुए हादसे का एक कारण मंदिर परिसर और आसपास रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था का नहीं होना भी था।