राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की तीन दिवसीय हड़ताल का असर पहले दिन बुधवार से ही दिखाई देने लगा। लखनऊ में लोक निर्माण भवन में राज्य कर्मचारी बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाये। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने कई विभागों में पहुंच कर कामकाज रुकवा दिया। इस हड़ताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों के भी शामिल होने से लोहिया अस्पताल, सिविल अस्पताल व बलरामपुर आदि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।