सावन के पहले सप्ताह बीतने के साथ ही बासुकीनाथ मंदिर पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने सुबह चार बजे से कतारबद्ध होकर महादेव का जलाभिषेक किया। हालांकि भीड़ होने के बावजूद स्थिति सहज है और कांवरिए आसानी से पूजा कर रहे हैं। सुबह से ही कतार में खड़े श्रद्धालु संस्कार मंडप होते हुए शिवगंगा तक पहुंचे।