watch the video of two snakes capture a house for four hours

Hindustan Live 2018-02-08

Views 1

औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना के कर्मा भगवान गांव में नागपंचमी के दिन दो साँपों ने पूर्व मुखिया के घर पर कब्ज़ा जमा लिया। साँपों के उत्पात को देख कर लोग भी पीछे हट गए लेकिन जब बाद में साँपों ने प्रेम नृत्य शुरू किया तो लोग निश्चिन्त हो गए। जानकारी के अनुसार कर्मा भगवान की पूर्व मुखिया माधुरी देवी के घर के पीछे दो सांप पहुँच गए और खेलने लगे। इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी।

Share This Video


Download

  
Report form