प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सेमी हाईस्पीड ट्रेन 18 का नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच ट्रायल किया गया। यह ट्रेन शुक्रवार आधी रात को 12.55 पर दिल्ली से चलकर 130 किमी की रफ्तार से सुबह 7.48 पर इलाहाबाद जंक्शन पहुंची।
https://www.livehindustan.com/national/story-train-18-reaches-allahabad-in-6-53-hours-from-delhi-on-trial-run-today-2336250.html