Nangloi najafgarh road car fire no casualties in Delhi

Hindustan Live 2018-02-08

Views 1

रणहौला इलाके में शनिवार सुबह नौ बजे नांगलोई नजफगढ़ रोड पर एक नैनो कार में आग लग गई। कार में दो लोग सवार थे, गनीमत यह रही कि दोनों की जान बच गई। आग कार के अगले पहिए में लगी थी। चालक को कार में आग लगे होने की जानकारी तब मिली जब एक राहगीर ने इस बारे में बताया ।जब एक राहगीर ने बताया कि आपकी कार के अगले पहिये में आग लगी हुई।

Share This Video


Download

  
Report form