वीथ्रीएस मॉल में घुसने से पहले ही बड़ी-बड़ी दुकानों में 500-1000 के नोटों के लिए नोटिस लगी दिख रही थी। मॉल में प्रवेश करते ही आप किसी भी दुकान में घुस जाओ। 500-1000 की बात करते ही दुकानदार मना कर देते हैं। कहते हैं कि कार्ड से पेमेंट कर दीजिए। वहीं दूसरी मंजिल में बने बिग बाजार में रोज की अपेक्षा भीड़ चौथाई है। बिग बाजार के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि यहां 40 फीसदी लोग कैश से ही बिल अदा करते हैं।