सुबह आठ बजे थे। शहर के बैंकों के अभी शटर नहीं खुले थे। लेकिन, बैंक के बाहर लोगों की खासी भीड़ थी। बुधवार को खुदरा नहीं होने से हुई मश्किल हालात पर लोग चर्चा कर रहे थे। जैसे ही बैंक का शटर हटा लोग बैंक के अंदर प्रवेश किए। बैंकों में सुरक्षा कर्मी पहले से ही तैनात दिखे। वे लोगों को एक कतार में लगा रहे थे।