बिहार के जहानाबाद में सेनारी नरसंहार की जिला अदालत ने 10 दोषियों को फांसी और तीन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस नरसंहार में 34 लोगों की हत्या की गई थी।
अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाए गए दोषियों पर एक-एक लाख का आर्थिक दंड भी लगाया है। इस मामले दो अन्य दोषी फरार हैं। अदालत ने लोक अभियोजक और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने सरकार को मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख देने का निर्देश दिया है।