हत्या के दो मामलों में हरियाणा की स्थानीय अदालत ने स्व-घोषित संत रामपाल समेत 15 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि हरियाणा के बरवाला के सतलोक आश्रम प्रकरण में हत्या के मुकदमा नंबर 429 और 430 में हिसार कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
https://www.livehindustan.com/national/story-self-styled-godman-rampal-has-been-sentenced-to-life-imprisonment-in-connection-with-two-murder-cases-2224795.html