प्रसिद्ध गजल गायक जसविंदर सिंह के गजलों से शनिवार को सनबीम वरुणा में शाम-ए-गजल की महफिल सजी तो श्रोता आनंदित किया। उन्होंने एक से बढ़कर गजलों से उनके दिलों में उतारा। वहीं जानी-मानी डिजाइनर मीति बग्गा के फैशन बुक का विमोचन किया। सनबीम शिक्षण समूह एवं स्वरांगना ललित कला केन्द्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ‘मीति बग्गा डिजाइन्स’ बुक के विमोचन के बाद शाम-ए-गजल का आयोजन हुआ। जसविंदर सिंह ने अपनी चर्चित गजलों को सुनाकर माहौल में नया रंग भर दिया।