फुल्की बनाने के दौरान लगी आग में फंसे बीस वर्षीय गोलू की दम घुटने से मौत हो गई। वह गांधीनगर में ठेले पर चाट-फुल्की बेचने का धंधा करता था। कोतवाली थानान्तर्गत माली टोला में मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे गोलू गुप्ता निवासी मकान में पहली मंजिल पर गैस चूल्हे पर कढ़ाही रखकर फुल्की छान रहा था।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-shopkeeper-died-due-to-fire-in-basti-1158390.html