तराई बीज एवं विकास निगम (टीडीसी) के चर्चित गेहूं बीज घोटाले में कार्रवाई शुरू हो गई। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने टीडीसी के पूर्व चीफ इंजीनियर पीके चौहान के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश दे दिए। चौहान को इस घपले में 23 जून को सस्पेंड किया जा चुका है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-tdc-seed-scam-1167697.html