उत्तराखंड कोआपरेटिव बैंक की पहली महिला शाखा का बुधवार को शुभारम्भ हो गया। देहरादून के बंजारावाला में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैंक का उद्घाटन किया। इस शाखा प्रबंधक सहित चार महिला कर्मचारी रहेंगे।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-first-lady-branch-of-cooperative-bank-opened-in-dehradun-1404953.html