A case has been registered in a police station against the vicious woman who has forcibly taken money from people by showing fear of taking advantage of being a woman and making False accusation of flirting against the people. In this case, Chakan police filed a case against a woman named Sangeeta Ravindra Wankhede. Watch this video for more details.
महिला होने का फायदा उठाकर ज़बरदस्ती वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला होने के फायदा उठाने और लोगों के खिलाफ छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने का डर दिखाकर लोगों से जबरन पैसे वसूलने वाली शातिर महिला के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में चाकण पुलिस ने संगीता रविंद्र वानखेडे नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |