Indian skipper Virat Kohli slammed his 34th ODI ton in the 3rd ODI against South Africa, he has also surpassed Saurav Ganguly record of 11 ODIs as skipper. The visitors won the first two matches of the series in Durban and Centurion by six and nine wickets, respectively. India took a 2-0 lead in the 6 match series against South Africa at the Centurion.
कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए तीसरे एक दिवसीय मैच में अपने कर्रिएर का 34 वा शतक बना दिया है। उन्होंने सौरव गांगुली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहला वनडे 6 विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा था। सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। तो वहीं दक्षिण अफ्रीका के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं जिसकी वजह से अफ्रीकी टीम कमजोर लग रही है।