Rekha The Untold Story Written by Yasser Usman

Hindustan Live 2018-02-08

Views 67

रेखा के जीवन पर पत्रकार यासिर उस्मान ने एक किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने रेखा से जुड़ी वो बातें बताई हैं जो शायद ही पहले सुनी गई हों।



'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में रेखा के फिल्मी और निजी करियर के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है। किताब में यासिर ने उन सब पहलुओं पर भी रौशनी डाली है जिन पर रेखा बात करने से बचती रही हैं। रेखा ने तमाम मुश्किलों को झेला लेकिन कभी भी इन मुश्किलों के सामने वो झुकी नहीं। यही कारण है कि उन्होंने ना केवल एक से बढ़ कर एक फिल्में दीं बल्कि एक सक्षम अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS