इंसेफेलाइटिस इस साल भी 1219 मासूमों को चपेट में ले चुकी है जिनमें से 318 की मौत हो गई। 101 बच्चे अब भी मेडिकल कालेज में बेड पर उखड़ती सांसों के साथ जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इन बच्चों के मां-बाप से शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने हर कीमत पर इंसेफेलाइटिस मिटाने का वादा किया।