यूपी के गाेंडा में मंगलवार को दिन में सूरज से मिली तपिश का सारा लुत्फ बुधवार सुबह छाया घना कोहरा ले उड़ा। सुबह से ही छाये कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में सिहरन से कांपना पड़ा तो कई ट्रेनें घंटों लेट रही। कोहरे के कारण फैजाबाद और बहराईच रोड पर दो हादसों में एक की मौत हो गई है।