गुरुवार को भी जिले में घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह उठते ही सर्दी की सिहरन के बीच जिंदगी की चहचहाहट देखने को मिली। साईकिलों से स्कूल जाते बच्चे और रोजमर्रा के लिए लोग सब कुछ सह कर भी निकले। गलन भरी हवाओं के बाद भी शहर में जिंदगी का गुलजार पन देखने को मिला।