सीपीआई माओवादी रिजनल कमेटी के सचिव कान्हू मुंडा उर्फ मंगल ने बुधवार दोपहर गुड़ाबांधा में एसएसपी टी. मैथ्यू के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करनेवालों में कान्हू के अलावा फोगड़ा मुंडा, चुनु मुंडा, भोगलू सिंह सरदार, जीतेन सिंह सरदार, शंकर मुंडा और उसकी पत्नी काजल मुंडा शामिल हैं। आत्मसमर्पण के बाद एसएसपी ने कहा कि 22 साल बाद गुड़ाबांधा नक्सल मुक्त हुआ है। अब इस क्षेत्र में मुक्त रूप से विकास होगा।