एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक ने एटीएम से नकद निकासी पर कोई नया शुल्क नहीं लगाया है। एटीएम से नकद निकासी पर रिजर्व बैंक के पुराने नियम ही लागू होंगे। सिर्फ इन बैंकों के खातों से 1 मार्च से चार से अधिक बार नकद लेन-देन पर 150 रुपये शुल्क लग रहा है। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक एसबीआई 1 अप्रैल से बैंक खाते से तीन से अधिक बार नकद लेन-देन पर 50 रुपये शुल्क वसूल करेगा।
http://www.livehindustan.com/news/business/article1-after-four-transaction-from-atm-will-not-take-any-extra-charge-hdfc-icici-and-axix-bank-725997.html