दिल्ली-एनसीआर के पांच सितारा होटलों, बैंक्विट हॉल एवं फार्म हाउसों में आयोजित शादियों में चोरी करने वाली एक महिला गैंग का अपराध शाखा ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन महिलाओं को एक आटो चालक सहित गिरफ्तार किया है। यह गिरोह 100 से अधिक शादियों में अब तक चोरी कर चुका है। इनके पास से 32 हजार रुपये नकद, दो पर्स एवं शादी में पहनकर जाने वाले नए कपड़े बरामद किए हैं।