जिले में शुक्रवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई हैं। जिले के 40 केंद्रों में परीक्षा केंद्र मनाए गए हैं। जिले में इस वर्ष हाइस्कूल में 4867 और इंटरमीडिएट में 3900 सहित कुल 8767 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण परीक्षा करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने विशेष योजना तैयार की है। परीक्षा केन्द्रों में पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।