शराब की दुकानें शिफ्ट करने का जिले भर में विरोध तेज हो गया है। चम्पावत के पाटी में महिलाएं दुकान खोलने के विरोध में रात भर जाग कर रहीं हैं। सूखीढंग ने लोग चार दिन से धरने पर बैठे हैं। सोमवार से लोहाघाट में भी महिलाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग लोहाघाट- पिथौरागढ़ से शराब की दुकान हटने के बाद डिग्री कॉलेज मार्ग और हॉस्पिटल मार्ग पर खुलने के विरोध पर मोहल्ले के लोगों ने तहसील परिसर में नारेबाजी की । उन्होंने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर दुकान बंद नहीं हुयी तो आंदोलन के बाद मोहल्ले के लोग क्रमिक अनशन पर बैठने को मजबूर हो जायेंगे। बाद में उन्होंने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से शराब की दुकान बंद करने की मांग की।