बोलेरो गाड़ी की छत पर रखी थी ऐसी चीज जिसे देखकर दंग रह गए पुलिसवाले

Views 11

police caught 2 men for having 122 kg weed in his bolero car mirzapur

मिर्जापुर की अदलहाट पुलिस ने एक बोलेरो कार बरामद की है। यह बोलेरो कार एक अलग तरीके से डिजाइन की गई थी। बोलेरो की छत को इस हिसाब से डिजाइन किया गया था कि इसमें अवैध सामग्री छिपाई जा सके। पुलिस ने जैसे ही इसकी छत को खंगाल कर देखा तो ऐसी सच्चाई सामने आई जिसे देख कर पुलिसवाले भी दंग रह गए। बता दें कि बोलेरो की छत पर ड्रग तस्करों ने गांजा छिपाकर रखा हुआ था। पहले तो बोलेरो की पड़ताल में कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन जब पुलिस ने उसकी छप देखी तो अंदर एक केबिन पाया गया। जो सीधे दिखाई नहीं देता था बल्कि उसे कवर किया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS