In Hinduism, Phulera Dooj is a festival where people use to play with the flowers. It is also consider as the Abhooj Mahurat, ideal to do auspicious task, including marriage, without asking Pandit. As per tradition the Phulera Dooj festival falls in middle of Vasant Panchami and Holi, in the months of February and March. Phulera Dooj 2018 will be celebrated on 17 February on Phalguna Shukla Paksha Dwitiya Tithi. Find out here the importance of Phulera Dooj.
फुलैरा दूज का त्योहार बसंत पंचमी और होली के बीच फाल्गुन में मनाया जाता हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो फुलेरा दूज पूरी तरह दोषमुक्त दिन है. इस दिन का हर क्षण शुभ होता है. इसलिए कोई भी शुभ काम करने से पहले मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती. फुलैरा दूज का मुहूर्त 17 फरवरी के दिन 3 बजकर 56 मिनट से शुरू होकर 18 फरवरी के शाम 4 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। आइये जानते हैं इस दिन से जुड़े विशेष महत्व के बारे में....