Phulera Dooj, dedicated to Lord Krishna, is considered an auspicious festival, which is celebrated with great enthusiasm in almost all regions of North India. The Fulaira dooj will be celebrated on Tuesday 25 February. Phulera literally means flower, which refers to flowers. It is believed that Lord Krishna plays with flowers and participates in the festival of Holi on the auspicious eve of Phulera Dooj. This festival brings happiness and joy in the lives of people. Know Phulera Dooj 2020 Shubh Muhurat and Phulera Dooj 2020 Date time.
भगवान कृष्ण को समर्पित फुलेरा दूज को शुभ त्योहार माना जाता है, जिसे उत्तर भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। फुलैरा दूज 25 फ़रवरी मंगलवार को मनाई जाएगी। शाब्दिक अर्थ में फुलेरा का अर्थ है फूल, जो फूलों को दर्शाता है। यह माना जाता है कि भगवान कृष्ण फूलों के साथ खेलते हैं और फुलेरा दूज की शुभ पूर्व संध्या पर होली के त्योहार में भाग लेते हैं। यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियां और उल्लास लाता है। जानें फुलेरा दूज 2020 शुभ मुहूर्त के बारे में और क्यों खास होती है फुलेरा दूज में राधा श्रीकृष्ण की पूजा ।
#PhuleraDooj2020 #PhuleraDoojMuhurat #PhuleraDoojShubhMuhurat