Two policemen fought after a girl dead body found in Gaya

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

बिहार के गया में अज्ञात लड़की का शव मिला तो दो थानाध्यक्ष सीमा क्षेत्र को लेकर लड़ने लगे। दोनों शव को दूसरे के थाना क्षेत्र में बता रहे थे। विवाद इतना बढ़ा की दोनों तरफ से सीओ को बुलाने की मांग होने लगी। दोनों तरफ के गांव के लोग जुट गए। कोई शव को गुरारू तो कोई इसे परैया थाना क्षेत्र का बताता।

दोपहर जमीन नापने वाले लोग आये तो उनके बीच भी झगड़ा हो गया। ऐसे में मंगलवार सुबह शव मिलने की जानकारी होने के बाद भी शव पड़ा रहा। दो थाना की पुलिस में से कोई उसे ले जाने को तैयार नहीं। यहां तक की वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी भी नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS