उत्तराखंड की टिहरी जेल में बंद रूसी नागरिक ने पिछले सात दिनों से खाना त्याग रखा है। हालात बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल टिहरी में भर्ती कराया गया है। उसके एक जिद पकड़ रखी है, जिसे पूरा कराने के लिए पानी छोड़ने की चेतावनी भी दे चुका है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/tehri/story-russians-arrested-from-uttarkashi-1173631.html