आमतौर पर सांप को देख लोग डर जाते हैं और उसे मारने के लिए लाठियां उठा लेते हैं, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसके जीवन का मकसद सांपों को बचाना है। कराटे में ब्लैक बेल्टधारी विवेकानंद कुमार (विक्की) को सांपों से इतना प्यार है कि उन्होंने सांपों को बचाने का बीड़ा उठा लिया है
http://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-love-with-snakes-made-vivekananda-snakecathcer-1205986.html