पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मां मनसा देवी की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ की गई। मां मनसा के भक्तों ने जंगल से लाए गए विषधर सांप नाग की पूजा करने के बाद उन्हें गले में लपेटकर और पालकी पर सवार होकर गांव का भ्रमण किया। नागों को तालाब से स्नान कराने के बाद मनसा मंडप में घट स्थापन कर रातभर जागरण किया गया।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/jamshedpur/story-here-palanquin-procession-is-run-after-snake-are-wrapped-in-the-neck--1320382.html