दीपनगर में पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए आए भाजपाइयों ने हिन्दुस्तान अखबार के अभियान ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ को समर्थन देते हुए स्वच्छता की शपथ ली। पूर्व सीएम व सांसद डॉ. रमेश पोखिरयाल निशंक ने भी शपथ लेते हुए कार्यकर्ताओं से सप्ताह में एक बार नदियों की सफाई करने का आह्वान किया।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-bjp-leaders-take-oath-of-cleanliness-1567767.html