'हिन्दुस्तान' के स्वच्छता अभियान ‘मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम‘ को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ कार्यक्रम और मुहिम सफलता के साथ अग्रसर हो रही है। आम जनता हो या संस्थान सभी जगह इस स्वच्छता कार्यक्रम को सराहना मिल रही है। इसके तहत सोमवार को भी विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों, संस्थानों, में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों, सिक्योरिटी स्टाफ, खिलाडियों समेत आम लोगों ने भी स्वच्छता की शपथ ली।
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के स्वच्छता अभियान के क्रम में शुक्रवार को कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के 13 जिलों में संवाद और शपथ के 150 कार्यक्रम हुए। इसमें संवाद के 17और शपथ ग्रहण के 133 कार्यक्रम थे। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से 49,570 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, जमुई, लखीसराय, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर, खगड़िया, बांका और भागलपुर में समाज के अलग-अलग वर्गों को अभियान से जोड़ते हुए सबकी भागीदारी सुनिश्चित की गई।