कुशीनगर में सोमवार की सुबह गोरखपुर एयरफोर्स के 40 जवान साइकिल से यात्रा करते हुए पहुंचे। 85वां वर्षगांठ मना रहे गोरखपुर एयरफोर्स के ये जवान गांधी जयंती के अवसर पर कुशीनगर पहुंचे और एयरफोर्स के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ ही लोगों को जागरूक किया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-40-soldiers-of-gorakhpur-air-force-reached-kusinagar-by-cycling-1577040.html