उप्र के ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेन्द्र सिंह कुशीनगर महोत्सव में पहुंचे यहां राजेन्द्र सिंह की अर्दली से सैंडिल साफ कराती फोटो वायरल हो गई है वह कॉलेज में पौधरोपण के लिए पहुंचे थे जहां उनके सैंडिल में मिट्टी लग गई थी जिसे अर्दली ने अपने रूमाल से साफ किया हालांकि इस घटनाक्रम पर सवाल करने पर मंत्री ने इसे सिरे से खारिज कर दिया