बाढ़ की वजह से गोरखपुर-बस्ती मंडल में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। गोरखपुर शहर में हार्बर्ट बांध का जायजा लेने के लिए डीएम राजीव रौतेला को भी नाव से जाना पड़ा। हजारों लोग अपने घरों को छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हुये हैं।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-flood-situation-is-uncontrolled-in-gorakhpur-basti-division-1307930.html