देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11वीं जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के शुभम सेमल्टी ने एनएसयूआई के विकास नेगी को 35 वोट से हराया, जबकि नोटा पर 37 वोट पड़े।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-abvp-won-student-union-elections-at-dav-college-dehradun-1421708.html