हरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई समर्थकों में तीखी नोंक-झोंक हुई। करीब आधे घंटे तक दोनों के समर्थकों आमने-सामने डटे रहे। किसी तरह से पुलिस और वरिष्ठ छात्र नेता दोनों संगठनों के समर्थकों के बीच हस्तक्षेप कर उन्हें हटाने का प्रयास करते रहे।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-student-union-elections-in-dav-college-dehradun-1406668.html