कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा शनिवार को मेरठ और आसपास के जिलों में भाईचारे के साथ मनाया गया। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली बागपत, बुलंदशहर, बिजनौर में शांति से ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान देश और कौम की तरक्की के लिए दुआ भी की गई। मेरठ में नमाज से पहले हुई तकरीर में आतंकवाद और शादियों में फिजूलखर्ची और बुराइयों के खिलाफ भी आवाज उठी।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/saharanpur/story-voice-against-false-and-terrorism-on-eid-in-meerut-1427247.html