आगरा के मेहताब बाग स्थित एडीए पार्क में बुधवार सुबह स्वच्छता की महाशपथ में हजारों लोग जुटे। मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे अभियान में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबने मिलकर सफाई का संकल्प लिया। प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों, सांसद, प्रशासन, पुलिस, धर्मगुरु, सामजिक संगठन, गणमान्य नागरिक संगठन, स्कूल-कॉलेज हिन्दुस्तान के मंच पर जुटे और पूरी ताकत से देश में स्वच्छता लाने का बीड़ा उठाया
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-mass-has-been-taken-oath-for-cleanliness-in-agra-1571236.html