VIDEO: पैसे ना देने से मना किया तो दबंग से भिड़ गया चाऊमीनवाला, गिरा-गिराकर मारा

Views 1K

kanpur shopkeeper fight with a man denies to pay for chowmin

कानपुर में एक दबंग युवक को गरीब के सामने दबंगई दिखाना काफी भारी पड़ गया। मामला ग्वालटोली के ग्रीनपार्क चौराहे का है जहां चाऊमीन खाने के बाद दबंग ने ठेला मालिक को पैसे देने से साफ इंकार कर दिया और दुकानदार को पीटने लगा। इतना ही नहीं दबंग व्यक्ति ने चाऊमीन वाले का पूरा सामना भी पलट दिया। अपनी रोजी-रोटी को गाढ़ी कमाई को इस कदर बर्बाद होते देख चाऊमीन विक्रेता भी गुस्से में आ गया और दबंग से भिड़ गया। इतने में अगल-बगल वाले दुकानदार और स्थानीय लोग भी लामबंद हो गए और दबंग की जबरदस्त पिटाई कर दी। खुद को पिटता देख दबंग भागने लगा लेकिन लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS