Holi is the one of the important festivals of India. This year holi will bring good luck as a specific yog occurs after 28 years. Know how it will be beneficial for every zodiac and how it will positively effect your life.
इस साल गुरुवार, 1 मार्च 2018 की रात होलिका दहन होगा और अगले दिन यानी शुक्रवार, 2 मार्च को होली खेली जाएगी। ज्योतिष के नजरिए से इस साल होली पर एक विशेष योग बन रहा है। इस बार की होली पर शनि धनु राशि में रहेगा.. पिछली बार यह योग 28 वर्षों के पहले साल 1990 में बना था. इस वर्ष विशेष योग आपके जीवन को बदल कर रख देगा और परेशानियों से भी मुक्ति दिलाएंगा ।