VIDEO: मंच पर हो रहा अश्लील डांस, युवक ने भीड़ के बीच से झोंक दी फायरिंग

Views 433

man fires during dance in mathura Uttar pradesh.

मथुरा के थाना शेरगढ़ इलाके में होली मिलन समारोह के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने आयोजन में पहुंचकर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने वाले युवक के दोस्त ने मंच पर डांस कर रही डांसर के साथ नाचने के लिए जबरदस्ती की थी जिसका आयोजकों ने जमकर विरोध किया था। इससे नाराज युवक के दोस्त ने भीड़ के बीच से ही हवा में फायरिंग झोंक दी। फायरिंग से हड़बड़ाई भीड़ ने आसपास खड़ी भीड़ में युवक को पकड़ लिया और जमकर उसकी मजामत कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है जबकि युवक के अन्य साथी भाग जाने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले पर कैमरे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पूरे मामले को मामूली विवाद बता रही है और फायरिंग से इंकार कर रही है लेकिन तस्वीर साफ है किस तरह से खुले तौर पर देशी तमंचे का दुरुपयोग हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS